बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के क्षत्रिय प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन, संगठन के कद्दावर नेता रहे मौजूद - BJP's training camp in Begusarai

जिले में भाजपा के क्षत्रिय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बंध कर राष्ट्र निर्माण और पार्टी की जमीनी पकड़ और अधिक मजबूत करने पर बीजेपी के संगठनकर्ताओं ने जोर दिया.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jan 30, 2021, 6:53 AM IST

बेगूसराय: बेगूसराय भाजपा के नेतृत्व में क्षत्रिय प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन शहर के निजी संस्थान में किया गया. समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया के भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, संगठन सह-महामंत्री शिवनारायण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चन्द्रवंशी, प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने संबोधित किया.

किसने क्या कहा?

बीजेपी के कार्यकर्ता संगठन एक रूप से परस्पर सहयोग के जरिए जिस तरह से समाज को एक सूत्र में बांधे रखती है. ऐसा किसी और राजनैतिक दल द्वारा संभव नहीं है. बीजेपी एक पार्ट नहीं बल्कि एक परिवार के तरह काम करती है. जिसका यह परिणाम है कि आज देश के हर कोने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम जनमानस की सेवा में समर्पित है-नागेंद्र जी, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री

क्षत्रिय प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन

कभी दो सांसदों शुरू हुआ सफर आज पूरे 303 तक के आकंड़े का सफर तय कर चुके हैं. बीजेपी दोबारा सरकार में आई है. इसका मतलब यही है कि बीजेपी के कार्यकर्ता का समर्पण राष्ट्र और पार्टी के लिए अटूट है. पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आज किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में सहजता पूर्वक काम करते हैं.-शिवनारायण कुमार, संगठन सह-महामंत्री

2014 के बाद भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी है. बीते 7 दशक से एक परिवार के लोगों ने देश के आम जनमानस के अधिकारों का क्षरण और शोषण किया है. बीजेपी के सरकार में आने के बाद समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई. राष्ट्रवाद को तरजीह देकर लोगों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है- प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री

भारत सर्वाधिक युवाओं वाला देश है. जिस देश के युवा देश के समग्र विकास में समर्पित भाव से अपने योगदान को निभाते हैं. वह राष्ट्र निश्चित तौर पर उन्नति के रास्ते पर चलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करता है. आधुनिकता के इस युग में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए युवाओं ने देश के कोने कोने में चल रहे विकास के कार्यों उन कार्यों में पारदर्शिता और उनका सफल क्रियान्वयन को काफी नजदीकी से सरकार से जुड़े रखा है. जिससे भ्रष्टाचार जैसे अन्य कई विकास अवरोधक कुरीतियों पर विराम भी लगा है. हम आप तमाम लोगों से आग्रह करना चाहते हैं कि सोशल मीडिया के अधिकाधिक उपयोग से समाज में सकारात्मक परिवर्तन को नई गति दें.-सुशील कुमार चौधरी, प्रदेश महामंत्री

उन्होंने आगे कहा कि पंचायती राज चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पंचायती राज चुनाव संपन्न होने हैं. इसमें भी विचार परिवार के लोगों और समाज के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाले युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर विजय बनाने की जिम्मेदारी हम सबों की है. ताकि निचले स्तर तक विकास के कार्यों में पारदर्शिता हो और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का हमारा धेय्य पूरा होता रहे.


इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, भाजपा बेगूसराय जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, खगड़िया जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, विधान पार्षद रजनीश कुमार, बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details