बेगूसरायः भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने एक बार फिर से कृषि कानूनों की वकालत की है. उन्होंने कहा कि बिहार का संपूर्ण किसान वर्ग केंद्र की सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के समर्थन में है. किसानों के सामाजिक और आर्थिक जीवन में उन्नति के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके खाते में सीधे राशि का स्थानांतरण किया जा रहा है. आने वाले दिनों में किसानों के लिए पेंशन की सुविधा को लागू करने के लिए केंद्र सरकार, बिहार सरकार से समन्वय कर किसानों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है.
बिचौलियों के साथ खड़ा है विपक्ष
उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि केंद्र सरकार किसानों और जवानों के साथ सदैव सार्थक चर्चा के जरिए, उनकी समस्याओं के समाधान लिए तत्पर रहती है. किंतु विपक्ष के कार्यकर्ता और नेता किसानों के वेश में विकास के कार्यों को और किसान के हितों को रोकने के साथ-साथ देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खंडित कर देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे निपटने की जिम्मेदारी किसान भाइयों की है. उन्होंने कहा कि किसानों को यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ साथ खुला बाजार मिल रहा है. तो वे अपनी स्वायत्ता के अनुसार अपने उत्पादों को सम्पूर्ण राष्ट्र में कहीं भी बेचने को स्वतंत्र हैं. विपक्ष की बेचैनी साफ स्पष्ट करती है कि विपक्ष बिचौलियों के साथ खड़ा है और किसानों के अधिकार एवं हितों को बिचौलियों के हाथों बेचने की साजिश रच रहा है.