बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर BJP प्रखंड स्तर पर करेगी कार्यक्रम का आयोजन - Begusarai BJP review meeting

बेगूसराय में बीजेपी ने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रखंड स्तर तक कार्यक्रम मनाने की रूपरेखा तैयार की गई.

Begusarai
बीजेपी मीटिंग

By

Published : Dec 24, 2020, 3:33 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 6:58 AM IST

बेगूसराय: बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. इस मौके पर सभी बीजेपी पदाधिकारियों समेत अध्यक्ष के एक साल पूरे होने को लेकर पार्टी के कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही आने वाले 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रखंड स्तर तक कार्यक्रम मनाने की रूपरेखा तैयार की गई.

बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारियों के परस्पर सहयोग और आपसी समन्वय से एक साल का कार्यकाल उपलब्धि पूर्ण हो गया है. आने वाले दिनों में उसी प्रकार बीजेपी के सभी पदाधिकारियों के साथ संघर्ष कर भारतीय जनता पार्टी को कई ऊचाईयों को ले जाने में निरंतर जारी रखेंगे.

भाजपा संपूर्ण बेगूसराय जिले में अपने विस्तार के साथ एक नई ऊंचाई को छूने का काम कर रही है जो अनवरत जारी रहेगा. वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से संपूर्ण जिले में विभिन्न माध्यमों के सेवा के अनेकों कार्य किए हैं. उस प्रकार के सेवा के कार्य आगे भी जारी रखा जाएगा.

हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के निमित्त सभी पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुए और कार्यकर्ताओं ने अपने उत्साह एवं उमंग के साथ भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में आम जनमानस से संपर्क साध कर विजय दिलाने का काम किया. वह निश्चित रूप से पार्टी के अंदर सकारात्मक भाव से राजनीति करने वाले लोगों के लिए एक नया संदेश दिया है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details