बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने किया विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - BJP state convenor Sunil Ram

भाजपा के किसान मोर्चा के वर्तमान जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 34 शक्ति केंद्र है और अगर यहां कमल खिलाना चाहते हो तो सभी को दिल से मेहनत करनी होगी.

Begusarai
BJP ने किया विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन

By

Published : Sep 7, 2020, 5:45 PM IST

बेगूसराय: चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल कार्यालय छौड़ाही में सोमवार को विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पार्टी के किसान मोर्चा के वर्तमान जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 34 शक्ति केंद्र है और अगर यहां कमल खिलाना चाहते हो तो सभी को दिल से मेहनत करनी होगी. वहीं, बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जात-पात की पार्टी नहीं भाजपा

इस दौरान भाजपा के प्रदेश संयोजक सुनील राम ने बताया कि भाजपा जात-पात की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के दबे कुचले और अंतिम पंक्ति में जी रहे लोगों की पार्टी है. वहीं बैठक में उन्होंने 38 पंचायतो के कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र प्रभारी व सहप्रभारी बनाने और सप्तर्षि केंद्र के साथियों से भी बात कर चुनाव अभियान चलाने की बात बताई है.

बैठक में कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस बार होंगे 313 मतदान केंद्र

बता दें कि पूर्व में चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 241 मतदान केंद्र हुआ करते थे, लेकिन इस बार कोरोना को लेकर 313 मतदान केंद्र बनाए गए है. भाजपा कार्यकर्ताओ ने विधानसभा में 38 शक्ति केंद्रों को बनाकर जीत के लिए चुनावी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है.

भाजपा से रामकुमार वर्मा हैं सम्भावित उम्मीदवार

वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल से जहां कई चेहरे सामने नजर आ रहे हैं, तो वहीं भाजपा से सिर्फ एक चेहरा सामने आ रहा है, जो भाजपा किसान मोर्चा के वर्तमान जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा का है. आपको बता दें कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा में जदयू विधायक मंजू वर्मा की बालिका गृह कांड में नाम सामने आने के बाद विधानसभा में जनता जदयू को नापसंद करती है.

चेरिया बरियारपुर विधानसभा में भाजपा की पकड़ ढीली

चेरिया बरियारपुर विधानसभा के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो वर्ष 1995 में चेरिया बरियारपुर विधानसभा से भाजपा नेता अंजनाराघव ने चुनाव लड़ा था, लेकिन उस दौरान वे तत्कालीन जदयू नेता रामजीवन सिंह से हरा गये थे. आपको बता दें चेरिया बरियारपुर विधानसभा से जाति आधारित राजनीति के कारण आजादी के बाद से अबतक कुशवाहा या भूमिहार वर्ग के लोग ही विधायक बने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details