बेगूसराय:गिरिराज सिंह के द्वारा जिले के एसपी को फटकारने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि इसको लेकर जिले में सियासत शुरू हो चुकी है. एक ओर जहां एसपी ने केंद्रीय मंत्री से अपराधियों से सांठगांठ के आरोप का सबूत मांगा. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के विधान पार्षद रजनीश कुमार ने भी गिरिराज के इस बयान को जल्दबाजी में दिया गया बयान बताया है.
'अपराध को लेकर सवाल पूछना गलत नहीं'
इस मामले को लेकर भजपा के विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह ने जल्दबाजी में यह बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हम सरकार में हैं, और हमें पुलिस की जांच पर भरोसा करनी चाहिए. इसके बावजूद अगर जांच में कोई कमी रहती है. तब सवाल उठाने चाहिए. रजनीश कुमार कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बढ़ते अपराध को लेकर सवाल पूछा था. जनप्रतिनिधि होने के कारण उनका अधिकारियों से सवाल पूछना बनाता है. लेकिन सिर्फ उनके सवाल पूछने का तरीका गलता था.