बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह वायरल वीडियो मामले में बीजेपी MLC ने किया किनारा, बोले- 'सांसद ने जल्दबाजी में दिया था बयान' - न्यायिक हिरासत

भजपा के विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह ने जल्दबाजी में यह बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हम सरकार में हैं, और हमें पुलिस की जांच पर भरोसा करनी चाहिए. इसके बावजूद अगर जांच में कोई कमी रहती है. तब सवाल उठाना चाहिए.

BJP MLC
BJP MLC

By

Published : Feb 21, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 7:18 PM IST

बेगूसराय:गिरिराज सिंह के द्वारा जिले के एसपी को फटकारने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि इसको लेकर जिले में सियासत शुरू हो चुकी है. एक ओर जहां एसपी ने केंद्रीय मंत्री से अपराधियों से सांठगांठ के आरोप का सबूत मांगा. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के विधान पार्षद रजनीश कुमार ने भी गिरिराज के इस बयान को जल्दबाजी में दिया गया बयान बताया है.

'अपराध को लेकर सवाल पूछना गलत नहीं'
इस मामले को लेकर भजपा के विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह ने जल्दबाजी में यह बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हम सरकार में हैं, और हमें पुलिस की जांच पर भरोसा करनी चाहिए. इसके बावजूद अगर जांच में कोई कमी रहती है. तब सवाल उठाने चाहिए. रजनीश कुमार कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बढ़ते अपराध को लेकर सवाल पूछा था. जनप्रतिनिधि होने के कारण उनका अधिकारियों से सवाल पूछना बनाता है. लेकिन सिर्फ उनके सवाल पूछने का तरीका गलता था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है मामला ?
बीते दिनों राजवाड़ा निवासी प्रिंस कुमार की मौत के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने एसपी कार्यालय पर हंगामा और पुलिस के साथ झड़प हुई थी. इसके बाद एसपी के आदेश पर परिजनों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था. इस मामसे के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों के भीड़ के बीच से ही एसपी को जमकर खड़ी-खोटी सुनाई थी. जिसका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

गौरतलब हो कि गिरिराज सिंह ने लगातार अपराध की घटनाओं से आहत होकर एसपी से फोन करके पूछा कि नीतीश कुमार से पूछिए कि हम त्यागपत्र दे कर यहां से चले जाएं. वहीं उन्होंने एसपी और थानेदारों पर अपराधियों से सांठगांठ का भी आरोप लगाया था. इसके बाद एसपी अवकाश कुमार के ने प्रेस वार्ता आयोजित कर केंद्रीय मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी.

Last Updated : Feb 21, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details