बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः BJP युवा मोर्चा के महामंत्री की गोली मारकर हत्या, दो अन्य साथी भी घायल - नगर निगम चुनाव

भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान महामंत्री की हत्या की वजह आगामी चुनाव को बताया जा रहा है. प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

begusarai
begusarai

By

Published : May 17, 2020, 1:32 PM IST

बेगूसरायः जिले में भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान महामंत्री की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केपमा गांव का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

नर्सिंग होम में चल रहा घायलों का इलाज
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भाजपा नेता धीरज भारद्वाज अपने घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें छह गोली मार दी. इस दौरान अपराधियों ने धीरज के साथ मौजूद दो अन्य व्यक्ति अनिल यादव और बिट्टू कुमार को भी गोली मारकर घायल कर दिया. घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

देखें रिपोर्ट

चुनाव को लेकर की गई हत्या
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि 2016 में हुए नगर निगम चुनाव में धीरज भारद्वाज अपने प्रतिद्वंदी से 4 वोट से हार गए थे. अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट की वजह से धीरज की हत्या की गई है. घटना को लेकर भाजपा नेताओं में आक्रोश है.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही साक्ष्य जुटाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details