बेगूसरायः जिले में भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान महामंत्री की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केपमा गांव का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
नर्सिंग होम में चल रहा घायलों का इलाज
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भाजपा नेता धीरज भारद्वाज अपने घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें छह गोली मार दी. इस दौरान अपराधियों ने धीरज के साथ मौजूद दो अन्य व्यक्ति अनिल यादव और बिट्टू कुमार को भी गोली मारकर घायल कर दिया. घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.