बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीत के बाद बोले BJP नेता गिरिराज सिंह-ऊपर महादेव, नीचे मोदी और बेगूसराय की जनता, मैं तो केवल पात्र - giriraj singh

गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष में कोई नेता नही था. हम नरेंद्र मोदी के कार्य को लेकर जनता के बीच जाते थे. तो वहीं, विपक्ष के नेता पीएम को गाली देने का काम करते थे. जिसे जनता ने नकार दिया.

गिरिराज सिंह, भाजपा के विजयी उम्मीदवार

By

Published : May 24, 2019, 2:11 AM IST

Updated : May 24, 2019, 4:29 AM IST

बेगूसराय: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार को लगभग 4 लाख 22 हजार 217 मतों से परास्त किया है. उनको 6 लाख 92 हजार 193 मत प्राप्त हुए हैं. अपनी जीत के बाद गिरिराज सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ऊपर महादेव, नीचे नरेंद्र मोदी और बेगुसराय की जनता के बीच मैं तो सिर्फ पात्र के रूप में रहा.

पीएम की तारीफ

गिरिराज सिंह विजयी उम्मीदवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा की पूरे चुनाव में सिर्फ एक ही उम्मीदवार थे और वो थे नरेंद्र मोदी. मैं तो सिर्फ उनके प्रतिनिधि के रूप में था. मोदी की सुनामी में वंशवाद, जातिवाद, की राजनीति करने वालों की जनता ने छुट्टी कर दी है.

गिरिराज सिंह, भाजपा के विजयी उम्मीदवार

जनता को दिये धन्यवाद

गिरिराज सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष में कोई नेता नहीं था, हम नरेंद्र मोदी के कार्य को लेकर जनता के बीच जाते थे. तो वहीं, विपक्ष के नेता नरेंद्र मोदी को गाली देने का काम करते थे. जिसे जनता ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि हम देश ही नही बिहार में नरेंद्र मोदी के सुनामी की चर्चा करते थे जो बिहार में पूरी तरह दिखा है. उन्होंने इस जीत के लिए बेगूसराय की जनता को धन्यवाद दिया साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी जीत का पूरा श्रेय दिया. बेगूसराय के मुद्दे पर कहा कि नरेन्द्र मोदी दिन रात विकास की बात सोचते है. इसलिए बेगूसराय का समुचित विकास करेंगे.

Last Updated : May 24, 2019, 4:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details