बेगूसरायःसरकारी स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों से पीड़ितों को राहत मिले या ना मिले लेकिन इससे राजनीति पार्टियों को खूब फायदा मिल रहा है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर राजनीतिक पार्टियां जनता के सामने उनका हमदर्द बनने की कोशिश कर रहीं हैं. पीड़ितों को राहत देने के नाम पर एक बार फिर बेगूसराय में राजनीति गर्म हो गई है. स्थानीय भाजपा नेताओं ने बछवारा के विधायक रामदेव राय पर सरकारी राहत वितरण को कांग्रेस का राहत वितरण बताने का आरोप लगाया है.
बीजेपी ने लगाया विधायक पर आरोप
दरअसल बछवारा के विधायक रामदेव राय, तेघड़ा के एसडीओ डॉ निशांत, तेघड़ा के डीसीएलआर और अन्य पदाधिकारियों ने बछवारा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दादूपूर और बिशनपुर में राहत वितरण का काम किया. जहां राहत कार्य में लगे कार्यकर्ताओं के हाथ छाप की मुहर लगी जर्सी पहनने पर भाजपाइयों ने अपनी आपत्ति जताई. है. भाजपा नेताओं ने सीधा-सीधा बछवारा के विधायक रामदेव राय पर सरकारी राहत के नाम पर चुनावी तैयारी करने का आरोप लगाया है.
पूर्व प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार अमर व अन्य तेघड़ा के एसडीओ डॉ निशांत पर आरोप
भाजपा कार्यकर्ता और बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार अमर ने तेघड़ा के एसडीओ डॉ निशांत पर राजनीतिक सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीओ डॉ निशांत कांग्रेस विधायक रामदेव राय के खास आदमी हैं. वह राहत के नाम पर किए जा रहे कार्यों का क्रेडिट कांग्रेस पार्टी को देने का काम कर रहे हैं. अमरेंद्र कुमार अमर ने डीएम से इस बात की शिकायत भी की है. उनके अनुसार डीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
बयान देते पूर्व प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार और सांसद गिरिराज सिंह सांसद को मिली थी एसडीओ के खिलाफ शिकायत
बता दें कि अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा था की बाढ़ की विभीषिका से जनता पीड़ित है. लेकिन सरकारी पदाधिकारियों और कुछ जनप्रतिनिधियों के लिए बाढ़ उत्सव बन कर आई है. बिना नाम लिए सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार के एक मंत्री पर तेघड़ा एसडीएम की तरफदारी का आरोप भी लगाया था. गौरतलब है कि बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान गिरिराज सिंह को तेघड़ा एसडीएम डॉ निशांत के विरोध में बातें सुनने को मिली थी. जिसके बाद गिरिराज सिंह ने तेघड़ा एसडीओ डॉ निशांत को खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी.