बेगूसराय: जिले में बढ़ते बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. बावजूद इसके बाइक चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक चोरी के बाइक के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. ये कारवाई सिंघौल सहायक थाना की पुलिस के द्वारा की गई है.
वाहन जांच के दैरान सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र में पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. सघन वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एक चोरी की बाइक सहित एक युवक को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सघन वाहन जांच चलाया जा रहा था तभी एनएच-31 पर यह कार्यवाही की गई है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पटना से चोरी की एक बाइकजिस पर मधेपुरा का नंबर प्लेट लगाकर युवक घूम रहा था.