बिहार

bihar

ETV Bharat / state

STF ने बेगूसराय से ₹50000 का इनामी कुख्यात अपराधी मारुति नंदन को गिरफ्तार किया - बेगूसराय क्राइम न्यूज

बिहार एसटीएफ ने बेगूसराय में हत्या के आरोपी और कई कांडों में वांछित इनामी बदमाश को दबोचा है. एसटीएफ ने उसे बछवारा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

STF बेगूसराय
STF बेगूसराय

By

Published : Sep 22, 2022, 11:05 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता (Bihar STF Arrested notorious criminal) मिली है. एसटीएफ के विशेष टीम के द्वारा बेगूसराय जिला का कुख्यात वांछित ₹50000 का इनामी अपराधी मारुति नंदन गुड्डन झा जो की बखरी परिहार जिला बेगूसराय का रहने वाला है. उससे एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय जिला के बछवारा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज में 3 साइबर अपराधियों को दबोचा, 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला


अपराधी मारुति नंदन झा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बेगूसराय जिले के परिहार पंचायत के मुखिया समीर देव की हत्या वर्ष 2018 में कर दी गई थी. इसके खिलाफ कई संवेदनशील कांड दर्ज हैं. अपराधी मारुति नंदन के खिलाफ बेगूसराय के बखरी थाना में 9 से अधिक मामले दर्ज हैं.


एसटीएस के विशेष सूत्रों के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर आज कुख्यात वांछित अपराधी मारुति नंदन की गिरफ्तारी की गई है. दरअसल इसकी तलाश काफी दिनों से थी. गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. उम्मीद जताई जा रही है किसी गिरफ्तारी के बाद बेगूसराय जिले में अपराध पर लगाम लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details