बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता (Bihar STF Arrested notorious criminal) मिली है. एसटीएफ के विशेष टीम के द्वारा बेगूसराय जिला का कुख्यात वांछित ₹50000 का इनामी अपराधी मारुति नंदन गुड्डन झा जो की बखरी परिहार जिला बेगूसराय का रहने वाला है. उससे एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय जिला के बछवारा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज में 3 साइबर अपराधियों को दबोचा, 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला
अपराधी मारुति नंदन झा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बेगूसराय जिले के परिहार पंचायत के मुखिया समीर देव की हत्या वर्ष 2018 में कर दी गई थी. इसके खिलाफ कई संवेदनशील कांड दर्ज हैं. अपराधी मारुति नंदन के खिलाफ बेगूसराय के बखरी थाना में 9 से अधिक मामले दर्ज हैं.
एसटीएस के विशेष सूत्रों के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर आज कुख्यात वांछित अपराधी मारुति नंदन की गिरफ्तारी की गई है. दरअसल इसकी तलाश काफी दिनों से थी. गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. उम्मीद जताई जा रही है किसी गिरफ्तारी के बाद बेगूसराय जिले में अपराध पर लगाम लगेगी.