बेगूसराय: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की उपलब्धियों को जन-जन एक समाजिक समूह पहुंचा रहा है. जिलें में स्थित गढ़पुरा नमक सत्याग्रह से जुड़ा है. यहां नमक सत्याग्रह कर श्रीकृष्ण सिंह ने अंग्रेजी कानून को तोड़ा था. इसकी ख्याति दिलाने के यह समूह लगातार छह वर्षों से संघर्ष कर रहा है.
जिले में स्थित गढ़पुरा नमक सत्याग्रह आंदोलन से जुड़ा हुआ है. इसकी जानकारी बिहार में सभी को नहीं है. इससे जुड़ा एतिहासिक महत्व को राजीव और अजय सिंघानियां जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. लोगों को जागृत करने के लिए छह वर्षों से पदयात्रा कर रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.