बेगूसराय: जिले में डीलर की मनमानी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने 60 डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा है. एक डीलर के ऊपर एफआईआर भी दर्ज कराया गया है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों से अपील की है कि सड़क पर निकल कर डीलर के खिलाफ हंगामा न करें. जिलाधिकारी ने कहा है कि शिकायतकर्ता सीधे इसकी शिकायत डीएम के व्हाट्सएप नंबर या कंट्रोल में करें, इसकी पूरी जांच की जाएगी.
बेगूसराय के 60 डीलरों से मांगा गया स्पष्टीकरण, 1 PDS डीलर पर FIR दर्ज
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर भीड़ न लगाए, मास्क लगाकर ही रहें, अनावश्यक बाहर न निकलें.
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पीडीएस के तहत राशन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा की शिकायत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर-06243-222835 पर करें. डीएम ने कहा कि किसी भी तरह का हंगामा या भीड़ लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दवा की दुकानें, राशन की उपलब्धता, पीडीएस डीलरों की मॉनिटरिंग के साथ साथ कोविड-19 के लिए लगे लॉकडाउन के नियमों पालन कराना अनिवार्य है.
इतने लोगों की हो चुकी है जांच
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 09 है. वर्तमान में आठ संक्रमित व्यक्तियों का इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है. साथ ही 26 व्यक्तियों को जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में आवासित कर उनकी निगरानी की जा रही है. जिले से अब तक 1040 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए, जिसमें 961 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आई है. जिनमें 952 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.