बेगूसराय:आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रही है. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रशासन लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी को लेकर जिले में एक साइकिल रैली निकाली गई. जिसमें डीएम, प्रशासनिक अधिकारी, समाज के प्रबुद्ध वर्ग समेत कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया.
बेगूसराय: मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए निकाली गई साइकिल रैली - बेगूसराय में मानव श्रृंखला
जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने कहा कि कम से कम 3 लाख स्कूली बच्चे मानव श्रृंखला में शामिल होंगे.
शिक्षा विभाग होगा अहम भूमिका में
जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने कहा कि कम से कम 3 लाख स्कूली बच्चे मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. जहां शिक्षा विभाग अहम भूमिका में होगा. वहीं, उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटे बच्चों को मानव श्रृंखला में शामिल नहीं किया गया है.
'भविष्य के निर्माण की रखी जा रही आधारशिला'
शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि मानव श्रृंखला के जरिए भविष्य के निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है. जिसके लिए साइकिल रैली और अन्य माध्यमों से जागरुकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जल जीवन हरियाली से जुड़े और अपनी जिम्मेदारियां समझें.