बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला, हो गया दाह संस्कार - Young man s body found in Begusarai

बेगूसराय में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद Young man s body found होने के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर उसका दाह-संस्कार कर दिया. घटना छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत क्षेत्र के मटिहानी गांव स्थित वार्ड नंबर 2 की है.

युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

By

Published : Aug 20, 2022, 6:57 PM IST

बेगूसराय : बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में घर पास ही बांसवारी से बरामद (body found under suspicious circumstances) किया गया. मृत युवक सांवत पंचायत क्षेत्र के मटिहानी गांव के वार्ड नंबर 2 के निवासी मकेश्वर यादव का बेटा था. उसका नाम दीपक कुमार यादव था और वह 18 साल का था.

ये भी पढ़ें:-बेगूसराय में किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पेड़ से लटका मिला शव

रात में शौच जाने की बात कहकर निकला था घर से : परिजनों बताया कि युवक की शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे दीपक कुमार शौचालय जाने की बात कहकर घर से निकला था. बहुत देर होने पर भी जब घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने दीपक की खोजबीन करनी शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि तलाश करने के दौरान घर से कुछ ही दूरी पर दीपक का शव बरामद हुआ.

किसी पर आरोप नहीं लगाने से हो रही तरह-तरह की चर्चा : इस मामले में परिजन किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं. हालांकि परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये ही शव का दाह संस्कार कर दिया. घटना के बाद इलाके में तरह- तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. फिलहाल परिजनों के किसी पर आरोप नहीं लगाने और शव का दाह- संस्कार कर दिए जाने के बाद युवक की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई लग रही है.

ये भी पढ़ें:-बेगूसराय: 2 दिन से लापता छात्रा का कुएं से मिला शव, मां की मौत के बाद ननिहाल में रहकर करती थी पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details