बेगूसरायः तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा चौर में पिछले 12 दिसम्बर को बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक कनीय अभियंता रबिन कुमार की पल्सर बाइक बंदूक के बल पर लूट ली थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक लूटी हुए मोबाइल सहित एक अन्य मोबाइल को जब्त किया है. इस बात की जानकारी तेघड़ा के डीएसपी ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
मोबाइल भी बरामद
लूट के इस मामले में तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने थानाप्रभारी हिमान्शु कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अमर कुमार, अमरजीत प्रताप सिंह, मोबाइल टाइगर सहित पुलिस बल की एक टीम गठित कर इस मामले का उद्भेदन का निर्देश दिया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा के रहने वाले दिलीप सिंह के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया. सूरज की निशानदेही के आधार पर अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया. लूटी गई बाइक के साथ एक अभियुक्त फरार है.