बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉ श्रीकृष्ण सिंह ज्ञान मार्ग के नाम से जाना जाएगा सुहृदनगर रोड, 26 को सम्मानित होंगे सफाईकर्मी - बेगूसराय खबर

नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में अनुकंपा पर नियुक्ति, डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव के लिए मशीनों की खरीद, लोहे के स्क्रैप, डस्टबीन के निपटाव, आगामी गणतंत्र दिवस 2021 समारोह की तैयारी और बजट 2021-22 पर चर्चा की गई.

Begusarai Nagar nigam
बेगूसराय नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक

By

Published : Dec 28, 2020, 9:04 PM IST

बेगूसराय: सुहृदनगर रोड को अब डॉ. श्रीकृष्ण सिंह ज्ञान मार्ग के नाम से जाना जाएगा. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.

सोमवार को महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुकंपा पर नियुक्ति, डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव के लिए मशीनों की खरीद, लोहे के स्क्रैप, डस्टबीन के निपटाव, आगामी गणतंत्र दिवस 2021 समारोह की तैयारी और बजट 2021-22 पर चर्चा की गई. बैठक में अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग से फिर से स्पष्ट दिशा निर्देष की मांग करने निर्णय लिया गया. इस दौरान डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव के लिए हाउसहोल्ड डस्टबीन, मिनी ट्रक, स्वैल टैंक व अन्य उपकरण व मशीन की खरीद की स्वीकृति दी गई.

26 जनवरी को सम्मानित होंगे सफाईकर्मी
पिछले वर्षों के अनुसार आगामी गणतंत्र दिवस 2021 समारोह की तैयारी करने का निर्णय लिया गया. 26 जनवरी को सफाईकर्मी, कार्यालय कर्मी सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा मुफसिल थाना चौक से पानी टंकी बाघा को जोड़ने वाली सड़क सुहृदनगर रोड का नामाकरण डॉ. श्रीकृष्ण सिंह ज्ञान मार्ग करने की स्वीकृति दी गई.

बैठक में उप महापौर राजीव रंजन, नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, सदस्य पूनम देवी, बबीता देवी, मेहरून निषा, रिंकी देवी, राजेश कुमार, वीरचंद राय, सुनील सिंह, उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार, नगर प्रबंधक पांडेय अरविन्द अनुरूप सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details