बेगूसराय: सुहृदनगर रोड को अब डॉ. श्रीकृष्ण सिंह ज्ञान मार्ग के नाम से जाना जाएगा. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.
सोमवार को महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुकंपा पर नियुक्ति, डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव के लिए मशीनों की खरीद, लोहे के स्क्रैप, डस्टबीन के निपटाव, आगामी गणतंत्र दिवस 2021 समारोह की तैयारी और बजट 2021-22 पर चर्चा की गई. बैठक में अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग से फिर से स्पष्ट दिशा निर्देष की मांग करने निर्णय लिया गया. इस दौरान डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव के लिए हाउसहोल्ड डस्टबीन, मिनी ट्रक, स्वैल टैंक व अन्य उपकरण व मशीन की खरीद की स्वीकृति दी गई.