बेगूसराय:जेईई मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. इस बार फिर से बेगूसराय जिले के छात्र ने जलवा बरकरार रखते हुए स्टेट टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है. बेगूसराय के लाल कुमार सत्यदर्शी ने बिहार टॉपर बनकर अपने परिवार सहित जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. कुमार सत्यदर्शी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित जेईई मेंस की परीक्षा में 99.93763 अंक लाकर बिहार टॉपर बना है.
ये भी पढ़ें- आज आएगा बिहार बोर्ड की 12वीं का परिणाम, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
कुमार सत्यदर्शी को यह सफलता पहले अटेम्पट में ही मिला है. उसकी मां प्रीता देवी गृहिणी और पिता रामविलास कुमार मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं. देशभर में हंड्रेड परसेंट अंक पाने लाने वाले 13 छात्रों में कुमार सत्यदर्शी भी शामिल है.
बधाई देने वालों का लगा तांता
कुमार सत्यदर्शी का जन्म 6 सितंबर 2003 को शाहपुर कमाल प्रखंड के रघुनाथपुर में हुआ था. वो अपनी प्रारंभिक से लेकर 10 वीं तक की पढ़ाई पोखरिया स्थित केंद्रीय विद्यालय बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप से पूरी की है. इसके बाद वह कोटा में पढ़ाई करने लगा. लेकिन एक साल से कोरोना के कारण अपने घर पर ही रह कर ऑनलाइन पढ़ाई और सेल्फ स्टडी करता था. उसकी इस उपलब्धि पर परिवार के लोग काफी खुश हैं. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
गणित में पूरे सौ प्रतिशत
सत्यदर्शी ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और सबसे अधिक कंप्यूटर साइंस की शिक्षा ले रहे अपने बड़े भाई को दिया है. पिता को विद्यालय के कार्यों से फुर्सत नहीं मिलती थी और मां गृहिणी हैं. इस वजह से बड़े भाई ने हमेशा मोटिवेट और पढ़ाई में सहयोग किया. सत्यदर्शी का समेकित स्कोर जहां 99.93763 है, वहीं गणित में पूरे सौ प्रतिशत अंक मिले हैं. इस सफलता से उत्साहित सत्यदर्शी का पूरा ध्यान अब जेईई-एडवांस कर साइंस में रिसर्च करते हुए देश सेवा करने पर है.