बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में निजी चैनल के पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या कर दी गयी थी. पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड (Journalist Subhash Kumar Murder Case) को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद कमान संभाल ली है. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने कहा कि मामले में संलिप्त लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें - बेगूसराय में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, मीडिया कर्मियों में गुस्सा
''चार लोगों को हत्या में शामिल होने की पहचान की गई है. 3-4 कारण मुख्य रूप से सामने आए हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बखरी डीएसपी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी. वैसे इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं उनका गांव दूर नहीं है, आसपास के ही लोग हैं. सभी की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.''- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय