बेगूसराय में छात्रा की मौत की गुत्थी उलझी बेगूसराय : बिहार केबेगूसराय में छात्रा की मौत(Girl Student Die In Begusarai) की गुत्थी सुलझती नजर नहीं आ रही है. जिले के छात्रा की मौत मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी डेथ की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है. हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा यह मामला दिनोंदिन पेचीदा होता जा रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित एक गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के सामने आने के बाद से ही आक्रोशित मल्लहडीह गावं के लोग छात्रा की मौत के तीसरे दिन बाद भी सड़क जाम और प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में स्कूली छात्रा की संदिग्ध मौत मामला, शव के साथ दूसरे दिन भी ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी
स्कूल पहुंचकर SP ने की जांच :घटना की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) दल बल के साथ स्कूल पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसारबेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार दल बल के साथ स्कूल पहुंचे और उन्होंने उस कमरे का निरीक्षण किया जहां लड़की का शव बरामद किया गया (Begusarai SP Investigates Girl Student Death Case) था. इसके साथ ही उन्होंने गांव वाले और मृतक छात्र के साथ स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों से घंटों पूछताछ की.
SP ने घंटों की पूछताछ :पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एचएम और दूसरी शिक्षक-शिक्षिकाओं की रिहाई के लिए वीरपुर थाने पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे. शिक्षकों का कहना है कि अगर मामले में निर्दोष शिक्षक-शिक्षिकाओं को फंसाया जाएगा तो सभी स्कूलों में ताला जड़कर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में अब तक की घटनाओं की जानकारी देते हुए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है.
'एफएसएल और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. लड़की के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें उसने घर से प्रताड़ित होने के बाद सुसाइड की बात कही है, इसकी भी जांच की जा रही है. सारा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल हिरासत में पूछताछ के लिए लोगों को रखा गया है. सदर डीएसपी और मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो पूरे मामले की जांच कर रही है.'- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
बेगूसराय में छात्रा की मौत की गुत्थी उलझी :गौरतलब है कि बिहार के बेगूसराय के मलहडीहस्कूल में छात्रा का शव मिलने के मामले में हेडमास्टर सहित 6 शिक्षकों पर एफआईआर (FIR on headmaster in Begusarai) दर्ज हुई थी. शिक्षकों पर ये प्राथमिकी छात्रा की मां ने दर्ज कराई थी. स्कूल गार्ड पर भी मामला दर्ज हुआ है. ये मामला हत्या और पॉस्को एक्ट की धारा के तहत बीरपुर थाना में दर्ज हुआ है. इस मामले में मृतक छात्रा की मां ने दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है. इस मामले में छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया ता.
नौ घंटे तक शिक्षकों को बनाया था बंधक :बता दें कि उच्च माध्यमिक विद्यालय मलहडीह में स्कूल के कमरे से एक छात्रा का शव बरामद हुआ था. बच्ची आठवीं की छात्रा थी. स्कूल से शव बरामद होने के मामले में डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. इससे पहले घटना के सामने आने के बाद लोगों का भारी आक्रोश देखने को मिला था. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. वहीं स्कूल के गार्ड और शिक्षक-शिक्षिकाओं को तकरीबन नौ घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया था. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत तो हुए लेकिन लोगों का आक्रोश अभी कम नहीं हुआ है.