बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: क्राइम कंट्रोल के लेकर 26 पुलिस अधिकारी और कर्मी का किया तबादला - एसपी ने पुलिस अधिकारियों का तबादला किया

बेगूसराय जिला में क्राइम कंट्रोल को लेकर बेगूसराय एमपी ने अवकाश कुमार ने सख्त कदम उठाया है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए जिला के सात थानाध्यक्ष समेत 26 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है.

begusarai sp
begusarai sp

By

Published : Feb 3, 2021, 7:03 AM IST

बेगूसराय: जिला में क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर बेगूसराय के एमपी ने जिला के सात थानाध्यक्ष समेत 26 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि इस स्थानांतरण से बेगूसराय में कुछ हद तक क्राइम कंट्रोल की स्थित बेहतर होगी.

बताते दें कि जिले में इन दिनों आपराधिक वारदात में काफी बढ़ोतरी हुई है. लगातार हत्या, लूट सहित गोलीबारी की भी घटना को अंजाम दिया है. बढ़ते अपराध को लेकर अपराधियों की नकेल कसने के लिए जिला एसपी ने रणनीति के तहत बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का फेरबदल कर दिया है.

इन पुलिस अधिकारी व कर्मी का हुआ स्थानांतरण

  • चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव
  • नावकोठी थानाध्यक्ष संतोष कुमार
  • डंडारी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार
  • भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार
  • सिंघौल ओपी प्रभारी मनीष कुमार सिंह
  • छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार
  • महिला थानाध्यक्ष राज नंदनी
  • नगर थाना के अनुसंधान विंग में कार्यरत सिंटू कुमार झा
  • मुफस्सिल थाना के अनुसंधान विंग से अमित कांत और सुरेन्द्र प्रसाद
  • एसपी ऑफिस के जन शिकायत कोषांग से कपिल देव कुमार
  • बखरी के अपर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार
  • साहेबपुर कमाल के अपर थानाध्यक्ष (विधि-व्यवस्था) दिवाकर प्रसाद सिंह
  • बखरी के अपर थानाध्यक्ष (विधि-व्यवस्था) सोहन राम
  • तेघड़ा थाना के अनुसंधान विंग से आवंती कुमारी
  • मटिहानी थाना के अनुसंधान विंग से राजेन्द्र प्रसाद सिंह
  • फुलवड़िया थाना के अनुसंधान विंग से नगीना प्रसाद
  • मुफस्सिल थाना के अनुसंधान विंग से सुरेन्द्र प्रसाद
  • पुलिस लाइन से सुबोध कुमार एवं दिनेश कुमार सिंह
  • नीमा चांदपुरा के मालखाना प्रभारी मनोज प्रसाद
  • मटिहानी मालखाना प्रभारी विशंभर सिंह
  • नगर थाना लेखक रविंद्र पासवान
  • वीरपुर थाना लेखक सुजीत कुमार
  • भगवानपुर थाना लेखक महेन्द्र सिंह यादव
  • शाम्हो थाना लेखक शंकर मंडल

कनीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में तबादला

  • सिंटू कुमार झा को डंडारी थानाध्यक्ष
  • राघवेन्द्र कुमार को छौड़ाही ओपी अध्यक्ष
  • दीपक कुमार को सिंघौल ओपी अध्यक्ष
  • मनीष कुमार सिंह को भगवानपुर थानाध्यक्ष
  • अमित कांत को नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष
  • आवंती कुमारी को महिला थानाध्यक्ष

सभी पदाधिकारी को सात दिनों के अंदर सभी अभिलेख के साथ प्रभार देने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details