बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुलासा: BJP विधायक के भाई की निकली AK-47,188 कारतूस भी मिले - बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार

बेगूसराय में रविवार को बरामद किए गए AK-47 और 188 जिंदा कारतूस का मालिक बीजेपी विधायक का भाई नंदन चौधरी है. नंदन मेयर का भांजा भी है. इस बात की जानकारी एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Sep 21, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 7:45 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai Crime News) में रविवार को बरामद की गई एके-47(AK-47) बीजेपी विधायक के भाई नंदन चौधरी (Nandan Chaudhary) की है. उक्त आरोपी मेयर का भांजा भी है. मंगलवार को बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार (SP Awkash Kumar) ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने बताया कि 19 तारीख की रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी.

यह भी पढ़ें -BDO ने गवाही में स्वीकारा, 'अनंत सिंह के घर बरामद हुए थे AK-47 और हैंड ग्रेनेड'

एसपी ने कहा कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि कपस्या स्थित मंजेश कुमार के घर पर कुछ अपराधी स्वचालित हथियार एके-47 राइफल और कारतूस के साथ देखे गए हैं. सूचना के बाद टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई.

'सूचना के तुरंत बाद मेरे द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी के लिए अमित कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में अभय संघर्ष नगर थाना अध्यक्ष सहित ज्योति कुमार, नीरज कुमार सिंह मुफस्सिल थाना के वरुण कुमार, आलमगीर, दिनेश कुमार एवं सशस्त्र बल की एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी कर हथियार और कारतूस वगैरह बरामद किए गए. मामले में हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है.'-अवकाश कुमार, एसपी बेगूसराय

यह भी पढ़ें- बेगूसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, AK-47 के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन कर घेराबंदी की गई. वार्ड नंबर 13 स्थित मंजेश कुमार उर्फ बरेली चंद्रदेव कुमार के घर से AK-47 राइफल, दो मैगजीन, 188 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके साथ ही बाइक एवं एक मोबाइल भी जब्त की गई.

अवैध हथियार के संबंध में गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मंजेश कुमार उर्फ बड़े पिता चंद्रदेव कुमार कपस्या वार्ड नंबर 13 नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मंजेश कुमार नंदन चौधरी का ड्राइवर है.

बताते चलें कि नंदन चौधरी वर्तमान में बीजेपी के नगर विधायक कुंदन कुमार का फुफेरा भाई है. और मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह का भांजा है. जिससे यह मामला हाई प्रोफाइल का बन गया है. नंदन चौधरी जिले में जमीन खरीद फरोख्त का बड़ा कारोबारी भी है.

एसपी ने बताया कि फिलहाल नंदन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लेकिन अभी तक नंदन चौधरी गिरफ्त में नहीं आया है. एसपी ने बताया कि नंदन चौधरी की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि AK-47 से किस घटना को अंजाम दिए जाने की योजना थी.

यह भी पढ़ें -अंतरराष्ट्रीय तस्कर को दबोचने मुंगेर पहुंची है NIA की टीम, जमीन खोदने पर मिले थे AK-47

Last Updated : Sep 21, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details