बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai Crime News) में रविवार को बरामद की गई एके-47(AK-47) बीजेपी विधायक के भाई नंदन चौधरी (Nandan Chaudhary) की है. उक्त आरोपी मेयर का भांजा भी है. मंगलवार को बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार (SP Awkash Kumar) ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने बताया कि 19 तारीख की रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी.
यह भी पढ़ें -BDO ने गवाही में स्वीकारा, 'अनंत सिंह के घर बरामद हुए थे AK-47 और हैंड ग्रेनेड'
एसपी ने कहा कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि कपस्या स्थित मंजेश कुमार के घर पर कुछ अपराधी स्वचालित हथियार एके-47 राइफल और कारतूस के साथ देखे गए हैं. सूचना के बाद टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई.
'सूचना के तुरंत बाद मेरे द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी के लिए अमित कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में अभय संघर्ष नगर थाना अध्यक्ष सहित ज्योति कुमार, नीरज कुमार सिंह मुफस्सिल थाना के वरुण कुमार, आलमगीर, दिनेश कुमार एवं सशस्त्र बल की एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी कर हथियार और कारतूस वगैरह बरामद किए गए. मामले में हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है.'-अवकाश कुमार, एसपी बेगूसराय
यह भी पढ़ें- बेगूसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, AK-47 के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार