बेगूसराय:जिले की जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस की स्थिति देखकर किसी को भी रोना आ जाए. दिन-रात तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारी किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं. बेगूसराय के बलिया थाना भवन का हाल-बेहाल है.
बेगूसराय: जर्जर हाल में है बलिया थाना, पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं ड्यूटी - bihar police
एएसआई बताते हैं कि इस समस्या के संबंध में उन्होंने कई बार मौखिक शिकायत की है. लेकिन, आज तक विभाग की नींद नहीं खुली.
यहां ड्यूटी में तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारी किसी तरह रात बिता रहे हैं. बलिया थाना में तैनात एएसआई रामाकांत मिश्र को रहने के लिए खंडहर भवन दिया गया है. वह कहते हैं कि किसी भी समय कोई बड़ी घटना घट सकती है.
शिकायत के बावजूद नहीं लिया गया संज्ञान
एएसआई बताते हैं कि इस समस्या के संबंध में उन्होंने कई बार मौखिक शिकायत भी की है. लेकिन, आज तक विभाग की नींद नहीं खुली. वह बताते हैं कि इस भवन की हालत इतनी जर्जर है कि आए दिन मकान का ऊपरी हिस्सा टूट कर गिरता रहता है. जिससे हर समय डर बना हुआ रहता है कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए.