बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय : घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस - मौत के बाद पुलिस जांच

बेगूसराय में एक अधेड़ की उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई (death under suspicious circumstance) है. उसके भाई का कहना है कि अजय कुमार सिंह नाम के इस व्यक्ति की मौत नींद की अधिक गोली खिलाने से हुई होगी (overdose of sleeping pills). बेटी ने भागकर शादी कर ली थी ,इसी वजह से ये तनाव में रहते थे. घर वाले इन्हें नींद की गोलियां खिलाते थे. पुलिस मामले की जांच कर (Police engaged in investigation) रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों मेंं मौत की खबर पाकर घर के पास जुटे लोग
संदिग्ध परिस्थितियों मेंं मौत की खबर पाकर घर के पास जुटे लोग

By

Published : Jul 21, 2022, 7:43 PM IST

बेगूसराय : जिले के नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में एक अधेड़ व्यक्ति का उसके घर से शव मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इस मामले में उसके भाई का मानना है कि डिप्रेशन में चल रहे उसके भाई को नींद की गोलियों की ओवरडोज (overdose of sleeping pills) दी गई हौगी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.

ये भी पढ़ें :-बेगूसराय: मजदूर की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने टेंट मालिक पर लगाया हत्या का आरोप



बभनगामा गांव के रहने वाले थे अजय कुमार :मृत व्यक्ति की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव के रहने वाले अजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. ये स्वर्गीय कृष्ण नंदन सिंह के पुत्र थे. मृतक के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले इनकी लड़की ने किसी के साथ भाग कर प्रेम विवाह कर लिया था. इस शादी के बाद से वह बहुत तनाव में रहते थे. तनाव की वजह से शराब पीने का आदत लग गई थी और लगातार शराब पीते थे.

पति-पत्नी और दामाद के बीच चल रहा था तनाव : भाई ने बताया कि इनके घर वाले इन्हें नींद की दवा भी खिला रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि पति-पत्नी और दामाद के बीच कुछ दिनों से लगातार तनाव चल रहा था, इसको लेकर भी अजय कुमार परेशान थे. भाई ने कहा है कि इसलिए हम इसकी जांच की मांग करते हैं. भाई ने बताया कि गुरुवार को अचानक मुझे जानकारी मिली कि मेरे भाई की मौत हो गई है. उम्मीद है नींद की अत्यधिक दवा देने से उसकी मौत हुई है.

बताते चलें कि अजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना पिछले 15 वर्षों से परिवार के साथ नगर थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण नगर मोहल्ले में रहते थे. भाई ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. फिलहाल इस घटना के बाद नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद सैकड़ों लोग मृतक के घर पर नजर आए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें :- बेगूसराय: ससुराल में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details