बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में पुलिस को साहेबपुरकमाल थाना के (Man kidnapped and Murdered In Sahebpurkamal) मतुबरोई गांव के सुलेख महतो की अपहरण के बाद हत्या मामले में बड़ी सफलता मिली है. पिछले साल अक्टूबर में हुए इस हत्या मामले में पुलिस ने दो नामजद (Begusarai Police Arrested Two Criminal)अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. 4 अक्टूबर को सुलेख महतो की अपहरण के बाद पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में कलयुगी पुत्र ने की बुजुर्ग पिता की हत्या, सुलझाने गए थे बेटों के बीच का विवाद
दरअसल, इस मामले में पुलिस ने पूर्व में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, इस कांड के कई आरोपी फरार चल रहे थे. जिसको लेकर पुलिस ने तकनीकी सहयोग से कांड का उद्भेदन करते हुए छापेमारी कर साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बाबुराही गांव के रहने वाले रामेश्वर यादव के पुत्र गुलाब यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में कुल 18 संगीन मामले दर्ज हैं. इसके अलावा साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के रहने वाले किशून देव यादव के पुत्र नकुल यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. इस पर भी खगड़िया जिला के मानसी और बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना में कुल 8 मामले दर्ज हैं.
मामले को लेकर बेगूसराय एसपी ने बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को साहेबपुरकमाल के मतुबरोई गांव के सुलेख महतो का अपहरण कर हत्या की गई थी. इस मामले में उसके साथी रामाश्रय सिंह के पुत्र बृजेश सिंह, सोहन सिंह के पुत्र दिलखुश सिंह, ब्रजेश सिंह का चचेरा भाई सोनू सिंह, बलिया लखमीनिया के रहने वाले नारायण सिंह के पुत्र दीपक सिंह, दीपक सिंह के साला दीपू सिंह समेत अन्य पर अपहरण कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर शव को मुंगेर पुल के समीप गंगा नदी में फेंकने का आरोप लगा था.