बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कुख्यात अंगद यादव पिस्टल और देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में था वांटेड - dsp anjani kumar

डीएसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया बाजार में कुछ अपराधी किराए का मकान में रहकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंगद को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Dec 11, 2019, 11:07 PM IST

बेगूसराय: जिले के बलिया थाने की पुलिस को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी अंगद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

बलिया के डीएसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया बाजार में कुछ अपराधी किराए का मकान में रहकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी कर कुख्यात अपराधी अंगद यादव को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

कई मामलों में है नामजद
पुलिस के अनुसार अंगद यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. अंगद यादव गोलीबारी और अन्य कई संगीन वारदातों में भी नामजद रहा है. हाल-फिलहाल में वह तस्करी करता था. बता दें कि अंगद यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details