बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चर्चित निशा देवी मर्डर केस का हुआ उद्भेदन, पुलिस ने किए चौकाने वाले खुलासे - sp avkash kumar

पुलिस ने हत्या में शामिल महिला समेत चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

हत्या का उद्भेदन करते एसपी

By

Published : Jun 9, 2019, 5:41 AM IST

बेगूसराय: बेगूसराय की चर्चित निशा देवी हत्याकांड में बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल 26 मई को निशा देवी की हत्या लाठी डंडे से पीट-पीट कर अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी.

चार अभियुक्त गिरफ्तार
इस मामले में मृतिका के पति ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस के सामने बड़ी चुनौती अज्ञात को ढूढना था. हालांकि पुलिस आखिरकार इसमें कामयाब हो गई. तमाम परेशानियों के बावजूद पुलिस ने हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने हत्या में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दरअसल निशा देवी को दो लोगो का एक महिला के साथ अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी. जिसके बाद निशा देवी की हत्या कर दी गई.

हत्या का उद्भेदन करते एसपी

बेरहमी से की गई थी हत्या
बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड नंबर 16 में 23 /24 मई की मध्य रात्रि को निशा देवी की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात अपराधियों ने लाठी डंडा और ईट से पीट-पीट कर नृशंस तरीके से हत्या कर दी. मृतिका के पति बबलू पासवान ने बलिया थाना में मामला दर्ज करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय एसपी ने एक टीम गठित की जिसके द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी संभव हो सकी.

एक की गिरफ्तारी से सुलझी गुत्थी
पुलिस ने सबसे पहले संदेह के आधार पर मिथुन कुमार पासवान को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के बाद हत्या की गुत्थी सुलझती चली गई. इस घटना को अंजाम देने में महिला समेत चार अन्य लोग शामिल थे. पुलिस के मुताबिक हत्या में शामिल महिला का अवैध संबंध स्थानीय राजेश कुमार और मोहमद साबिर से था. इस बात की जानकारी निशा कुमारी को हो गया. पोल खुलने के डर से अपराधियों ने रात के अंधेरे में सुनियोजित ढंग से निशा की बेरहमी तरीके से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार की भी बरामदगी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details