बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय नगर निगम के सफाईकर्मियों का हड़ताल 7वें दिन भी जारी, गंदगी से बजबजा रहा शहर

बेगूसराय नगर निगम के सफाईकर्मियों को हड़ताल पर गए एक सप्ताह हो गया है. जिस वजह से शहर में गंदगी भर गई है. गंदगी का आलम यह है कि लोग सड़कों पर नाक बंद कर चलने को मजबूर हैं. पूरा शहर गंदगी और दुर्गंध से बजबजा रहा है.

शहर में गंदगी का लगा अंबार

By

Published : Sep 3, 2019, 2:18 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय नगर निगम के सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सातवें दिन भी जारी है. हड़ताल के कारण पूरे शहर में कुव्यवस्था की स्थिति फैल गई है. शहर के हर सड़क, हर गली और हर चौक पर कचरे का अंबार लगा हुआ है. जिससे होकर गुजरना आम लोगों की मजबूरी बन गई है. इधर नगर निगम के सफाईकर्मियों की मांग पूरी नहीं हो रही है. वहीं, नगर निगम प्रशासन भी सफाईकर्मियों की मांग को पूरा करने में कोई कदम नहीं उठा रही है.

एक सप्ताह का कचरा बना दुगर्ध का कारण
नगर निगम के सफाईकर्मियों को हड़ताल पर गए एक सप्ताह हो गया है. जिस वजह से शहर में गंदगी भर गई है. गंदगी का आलम यह है कि लोग सड़कों पर नाक बंद कर चलने को मजबूर हैं. पूरा शहर गंदगी और दुर्गंध से बजबजा रहा है. शहर में गंदगी से जुड़ी हुई बिमारियां दस्तक दे रही है. ऐसे में अगर नगर प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता तो हालत बदतर हो जाएगी.

सफाईकर्मियों के हड़ताल से शहर में गंदगी का लगा अंबार

सफाईकर्मी कर रहे वेतन बढ़ोतरी की मांग
नगर निगम के सफाईकर्मी अपनी वेतन बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर पिछले 7 दिनों से हड़ताल पर हैं. लेकिन अब तक निगम प्रशासन के द्वारा उनके मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करती है. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन केवल आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला. सफाईकर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती सफाई कर्मियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा.

बेगूसराय नगर निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details