बेगूसराय: नगर निगम कार्यालय में महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बेगूसरायनगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों, सिवरेज योजना और हर घर नल जल योजना कार्य की समीक्षा बैठक की गई.
बैठक में नल जल कार्य के संवेदक अथवा उनके प्रतिनिधियों के उपस्थित नहीं रहने पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में सभी कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को योजना कार्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने और कार्य समाप्ति के 15 दिन के अंदर भुगतान के लिए मापीपुस्त और विपत्र कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
सिवरेज योजना के अंतर्गत जिन वार्डों में पाईप लेईंग का काम हो चुका है उस जगह पर पहले गुणवत्ता पूर्ण रेस्टोरेशन करने के बाद ही आगे का काम कराने का निर्णय लिया गया. महापौर ने कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमण्डल को अगली बैठक में वरीय तकनीकी पदाधिकारी और सेफ्टी ऑफिसर की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निदेश दिया.
उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्थानीय मजदूरों से प्राथमिकता के आधार पर सिवरेज का काम पूरा कराया जाए. हर घर नल जल योजना के काम की समीक्षा के क्रम में उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. महापौर ने कहा कि इस काम के लिए जहां भी रोड काटा गया है उसे ठीक किय जाए.
यह भी पढ़े-आत्मनिर्भर भारत के विरोध में विपक्ष, उनकी बुद्धि पर आता है तरस: गिरिराज सिंह