बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai mukhiya murder case: एसटीएफ ने पंजाब से 50 हजार के इनामी को दबोचा - बेगूसराय का अपराधी पवन कुमार उर्फ बुग्गी ठाकुर

बिहार के सभी जिलों में एसटीएफ के द्वारा इन दिनों कुख्यात के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. इसी क्रम में STF की टीम को बड़ी सफलता मिली है. STF ने बेगूसराय जिला के 50 हजार के इनामी कुख्यात पवन कुमार उर्फ बुग्गी ठाकुर (STF arrested Pawan Kumar from Punjab) को पंजाब से गिरफ्तार किया. पढ़िये, पूरी खबर.

एसटीएफ
एसटीएफ

By

Published : Feb 26, 2023, 3:28 PM IST

बेगूसराय: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने बेगूसराय जिला के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश पवन कुमार उर्फ बुग्गी ठाकुर को गिरफ्तार (mukhiya murder accused arrested from Punjab) किया है. एसटीएफ ने पंजाब के मोहाली के जीटीवी नगर थाना सिटी खरार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. पवन कुमार उर्फ बुग्गी ठाकुर टाउन थाना क्षेत्र के लोहिया नगर का रहनेवाला है.

इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime: मुखिया वीरेंद्र शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने बेगूसराय कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

मुखिया हत्याकांड का आरोपी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार उर्फ बुग्गी ठाकुर की बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की गोली मारकर हत्या करने मामले में तलाश थी. इस संदर्भ में मुफस्सिल बेगूसराय कांड संख्या 54/23 के तहत मामला दर्ज है. पवन के विरुद्ध बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी से संबंधित 6 मामले दर्ज हैं.

क्या था मामला: दो फरवरी को बेगूसराय के परना पंचायत के मुखिया वीरेन्द्र शर्मा (Begusarai Mukhiya Murder Case) की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में हत्या करा दी गयी थी. परना पंचायत के पूर्व मुखिया ने ही हत्या की साजिश रची थी. दो फरवरी को बाइक सवार चार अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया के पास सरेआम गोली मारकर घटना को अंजाम दिया था. बता दें कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.

मुख्य आरोपी ने किया था सरेंडरः उस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया. घटना का मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया मोहम्मद महफूज अंसारी फरार हो गया था. सोमवार 6 फरवरी को उसने बेगूसराय कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. उससे मिली इनपुट के आधार पर शूटर पवन कुमार उर्फ बुग्गी ठाकुर को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details