बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय से अपहृत बच्चा यूपी से बरामद, हिरासत में अपहरणकर्ता - Begusarai kidnapped child recovered

बेगूसराय पुलिस (Crime In Begusarai) ने अपहृत 6 वर्षीय बच्चे को 12 दिन बाद यूपी से बरामद कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार अपहरणकर्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बेगूसराय से अपहृत बच्चा बरामद
बेगूसराय से अपहृत बच्चा बरामद

By

Published : Dec 18, 2021, 6:54 PM IST

बेगूसरायःबीते 5 दिसंबर को नावकोठी थाना क्षेत्र (Navkothi Police Station) सेअपहृत बच्चेको बेगूसराय पुलिस ने बरामद (Kidnapped child from Begusarai recovered) कर लिया है. घटना के 12 दिनों बाद पुलिस ने बच्चे को यूपी के श्रावस्ती से बरामद कर लिया. इसके बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें-बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद

बताया जाता है कि नावकोठी गांव निवासी मोहम्मद मन्ना के पौत्र 6 वर्षीय मोहम्मद एहसान का 5 दिसंबर को अपहरण हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर टेक्निकल और मैनुअल अनुसंधान किया. इसके बाद अपहृत बच्चा यूपी के श्रावस्ती जिले के रावती नदी किनारे से सकुशल बरामद कर लिया गया.

देखें वीडियो

बेगूसराय सदर डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अपहर्ता छोटकी यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छोटकी यादव की शादी नावकोठी में ही हुई है. पिछले 2 साल से वो नावकोठी के एक मंदिर में पुजारी का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः30 लाख के लिए मामा ने किया था 4 साल के बच्चे को किया अगवा, फिर ककुड़वा बस्ती के पास छोड़ हुआ फरार

वहीं, मंदिर के बगल में स्थित बच्चे के दादा की चाय की दुकान है. इसी चाय दुकान पर पुजारी का विवाद बच्चे के दादा के साथ हुआ था. इसी से नाराज होकर उसने मोहम्मद एहसान का अपहरण कर लिया. फिलहाल पुलिस ने अपहरणकर्ता से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details