बेगूसरायःबीते 5 दिसंबर को नावकोठी थाना क्षेत्र (Navkothi Police Station) सेअपहृत बच्चेको बेगूसराय पुलिस ने बरामद (Kidnapped child from Begusarai recovered) कर लिया है. घटना के 12 दिनों बाद पुलिस ने बच्चे को यूपी के श्रावस्ती से बरामद कर लिया. इसके बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें-बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद
बताया जाता है कि नावकोठी गांव निवासी मोहम्मद मन्ना के पौत्र 6 वर्षीय मोहम्मद एहसान का 5 दिसंबर को अपहरण हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर टेक्निकल और मैनुअल अनुसंधान किया. इसके बाद अपहृत बच्चा यूपी के श्रावस्ती जिले के रावती नदी किनारे से सकुशल बरामद कर लिया गया.