बेगूसराय:लॉकडाउन की अवधि में जनता की सेवा करने के उद्देश्य से डाकघर की ओर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत बेहतर सुविधा प्रदान करने में बेगूसराय डाक प्रमंडल ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिले के डाक कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर ऑल इंडिया रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. हरिपुर बीओ शकरपुरा उप डाकघर प्रीति कुमारी ने 493 ट्रांजेक्शन करके पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है.
अरविंद कुमार सिंह, डाक अधीक्षक बेगूसराय प्रमंडल इंडिया पोस्ट पेमेंट में किया बेहतर प्रदर्शन
वहीं, जिले के लिए यह गौरव की बात है कि मधुसुदनपुर बीओ लखमिनिया उप डाकघर अनु कुमारी ने भी 364 ट्रांजैक्शन कर देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. प्रीति कुमारी और अनु कुमारी दोनों ने 1 दिन में पूरे भारत में पिछले 352 इईपीएस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उनकी अपील पर डाक विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने दिनभर कठिन मेहनत कर गरीब और जरूरतमंद जनता के घर तक रकम निकासी की सुविधा प्रदान की. साथ ही ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम भी रोशन किया है.
11 हजार 341 लोगों के घर तक सहायता राशि पहुंचाई
बता दें कि कोरोना वायरस के संकट के समय में सरकार की ओर से डीबीटी, उज्जवला गैस सब्सिडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और आर्थिक सहायता की राशि लाभुक के बैंक खाते में ही प्रदान की जा रही है. इनकी निकासी के लिए डाक विभाग जनता की सुविधा के लिए शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए भी किसी भी बैंक में जमा राशि उनके घर पर ही निकालने की सुविधा प्रदान कर रहा है. इसी कड़ी में बिहार डाक सर्किल ने एक दिन में कुल 1 लाख 93 हजार 924 लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करावकर पूरे भारत में नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, बिहार सर्किल के बेगूसराय डाक प्रमंडल में 11 हजार 341 लोगों को उनके घर पर जाकर सहायता राशि की रकम विभिन्न बैंक खातों से निकासी करके प्रदान की गई.
इंडिया पोस्ट पेमेंट में जिले को देश में मिला प्रथम स्थान
डाक विभाग ने दोनों महिला कर्मचारियों को लॉकडाउन की अवधि में जनता की सेवा के लिए पुरस्कृत भी किया है. हरिपुर डाकघर में पदस्थापित प्रीति कुमारी जिन्होंने देश के अंदर एक दिन में सर्वाधिक ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड स्थापित किया. वह अपनी सफलता से काफी खुश हैं और सबसे ज्यादा उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवा का अवसर मिला. बेगूसराय डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि लॉकडॉउन की अवधि में प्रमंडल के डाक कर्मियों ने जिस तरह से काम किया है वह वाकई तारीफ के काबिल है. लोगों के इंडिया पोस्ट पेमेंट के जरिए भुगतान की बात हो या उनके लिए भेजी गई दवाएं और जरूरत के सामानों को ससमय घर पर जाकर पहुंचाने की बात हो सभी में डाक कर्मियों ने अच्छा काम किया है.