बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारी से की मुलाकात, सब्जी मंडी को बाजार समिति में लाने की मांग - Market committee moved to the courtyard

बेगूसराय में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारी से मिलकर थोक व्यापार की सब्जी मंडी को बाजार समिति प्रांगण में स्थानांतरित करने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी जगह होने पर कोरोना संक्रमण और भीड़ भी कम होगी.

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता

By

Published : Jan 2, 2021, 10:40 AM IST

जिलेः बेगूसराय में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारी बेगूसराय से थोक व्यापार की सब्जी मंडी को बाजार समिति प्रांगण में स्थानांतरित करने की मांग की. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा की अभी जिस जगह सब्जी मंडी चल रही है. वहां जगह बेहद संकीर्ण है. कोशिश करने के बावजूद भी उस जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना संभव नही है.

किसान आसानी से पहुंच सकेंगे मंडी
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक रमन शार्दुल और महिला जिला अध्यक्ष रिंकू साहू ने कहा कि बाजार समिति प्रांगण में बड़ी जगह है वहां पर थोक व्यापरियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकेगा. सब्जी की खरीद बिक्री के लिए यहां बड़े-बड़े प्लेटफार्म सीमेंट की चादर की छत के साथ उपलब्ध है. बाजार समिति की स्थापना के पीछे सरकार का उद्देश्य यही था. बेगूसराय में सब्जी उत्पादन के दो बड़े केंद्र छपकी और साखू के किसानों के लिए बाजार समिति पहुंचना बहुत ही आसान होगा.

चट्टी रोड पर कम है जगह
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग सब्जी की खरीद बिक्री के लिए चट्टीरोड पहुंचते हैं. जिससे वहां पर अधिक भीड़ हो जाती है. कोरोना संक्रमण का दूसरा अत्यधिक संक्रामक स्वरूप भारत में दस्तक दे चुका है. ऐसी स्थिति में बाजार समिति का बड़ा प्रांगण थोक व्यापार की सब्जी मंडी के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details