बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: डीएम ने ली समाज कल्याण विभाग विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक - DM said negligence will not be tolerated

जिला अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं के चल रहे कार्याों को लेकर सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने अधिकारियों को कहा कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डीएम ने ली बैठक
डीएम ने ली बैठक

By

Published : Dec 8, 2020, 5:23 AM IST

बेगूसराय: महिला एवं बाल विकास से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादित किया जाए. इसके साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लंबित परिवादों की दैनिक समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. यह निर्देश डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने सोमवार को कारगिल विजय सभा भवन में समाज कल्याण विभाग विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के दौरान दिया.

लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
डीएम ने कहा कि आईसीडीएस से जुड़े सभी कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास से संबंद्ध है. इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बल्कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन संवेदनशीलता के साथ की जानी चाहिए. सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को योजनाओं से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादित करेंगे. वहीं, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लंबित परिवादों की दैनिक समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

लंबित मामलों की जल्दी निपटाएं अधिकारी
मासिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान डीएम ने परियोजना केंद्र वीरपुर, बलिया, बेगूसराय ग्रामीण, डंडारी, बखरी को निर्धारित शत-प्रतिशत लक्ष्य अविलंब प्राप्त करने का भी निर्देश दिया. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने योजना से संबंधित 936 लंबित आवेदनों के साथ-साथ द्वितीय इंस्टॉलमेंन्ट एवं तृतीय इंस्टॉलमेंट के लिए लंबित 355 एवं 5208 मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया है. जबकि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा के दौरान बेगूसराय ग्रामीण, बलिया एवं नावकोठी परियोजना के एलएस लॉग-इन में पेंडिंग आवेदनों को समाप्त करने तथा प्राप्त आवेदनों की दैनिक समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है.

सेविका और सहायिका के चयन को लेकर डीएम नाराज
बैठक के दौरान सेविका एवं सहायिका चयन के प्रथम चरण से पंचम चरण तक की स्थिति की समीक्षा कर सीडीपीओ स्तर पर सेविका चयन के 60 एवं सहायिका चयन के 127 लंबित मामलों पर नाराजगी जाहिर की गई. डीएम ने बलिया, साहेबपुरकमाल एवं तेघड़ा की सीडीपीओ को एक सप्ताह के अंदर चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर सभी लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सेविका एवं सहायिका चयन से जुड़े परिवादों को भी अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने पोषाहार वितरण के संबंध में प्रारंभ की गई नई व्यवस्था वितरण कुपन एवं ओटीपी के सुचारू संचालन का भी निर्देश दिया.

बैठक में आईसीडीएस डीपीओ रचना सिन्हा, एवं डीपीआरओ भुवन कुमार समेत सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details