बेगूसराय:डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिलावासियों से पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान को सफल बनाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि आवश्यक जगहों पर आम दिनों की तरह ही विद्युत व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसा स्ट्रीट लाइट्स, घरों में कंप्यूटर, टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर और एसी को बंद न किया जाए. केवल बत्तियां बुझाई जाए.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से अपील किया है कि 5 अप्रैल, 2020 (रविवार) की रात 9 बजे से स्वेच्छापूर्वक केवल घर की सभी लाइटें बंद करते हुए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाएं. इसके लिए उन्होंने 9 मिनट तक की समय सीमा कही है.