बेगूसरायःकोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है. जहां-जहां कोविड के मरीज मिल रहे हैं, उन इलाकों को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा और प्रोटोकॉल के अनुपालन को सुनिश्चित करने को लेकर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कई कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसरायः कुख्यात अपराधी रामभरोसी सिंह झारखंड से गिरफ्तार, सिर पर था 50 हजार का इनाम
लोगों से सतर्क रहने की अपील
जिले के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने आज तेघड़ा अनुमंडल अंतर्गत रतगांव, फुलबड़िया बाजार-शोकहरा और तेघड़ा नगर परिषद के विभिन्न कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान इन क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने और लोगों से पालन करने की लोगों से अपील की.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसरायः बिना मास्क दुकानदार नहीं देंगे सामान, गाड़ी वाले भी नहीं बैठाएंगे, DM-SP का सख्त निर्देश
'निर्देशों का सख्ती से करें पालन'
इस कड़ी में तेघड़ा के अनुमडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों को बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.