बेगूसराय:कोरोना मरीजों की इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में दो और वेंटिलेटर युक्त इंटेंसिव केयर यूनिट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसका उद्घाटन मंगलवार को बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि क्रिटिकल कोरोना संक्रमित मरीजों को पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेजा जाता था. अब सदर अस्पताल में वेंटिलेटर युक्त इंटेंसिव केअर यूनिट के उपलब्ध होने से तत्काल कोरोना मरीजों को जान बचाने में सहायक होगा.
वेटिंलेटर की बढ़ने से मिलेगी सुविधा
बता दें कि बेगूसराय सदर अस्पताल में इसके पहले भी पांच अन्य वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया करवाया गया था. दो अन्य वेटिंलेटर आ जाने से अब इसकी संख्या सात हो गई है. कोरोना के खतरे के मद्देनजर जहां सरकार आम लोगों को जागरूक करने के अलावा कई तरह की सख्ती बरत रही है. वहीं क्रिटिकल मरीजो की जिंदगी बचाने के लिए भी सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में बेगुसराय में बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमित क्रिटिकल मरीजों के लिए दो अन्य वेंटीलेटर उपलब्ध कराए गए है.