बेगूसराय: डीएम अरविन्द कुमार वर्मा गुरुवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ अधिकारियों का पूरा काफिला मौजूद था. डीएम ने जेल पहुंचकर कैदियों से मुलाकात की. साथ ही वहां के खानपान और दूसरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जेल के अंदर सामानों के क्रय से संबंधित कागजातों की गहन जांच की और जेल कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए.
बेगूसराय DM ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण, जेल अधिकारियों में हड़कंप - बेगूसराय डीएम अरविन्द कुमार वर्मा
बेगूसराय डीएम अरविन्द कुमार वर्मा गुरुवार को मंडल कारा पहुंचे. यहां पहुंचकर डीएम ने कैदियों से बात की. साथ ही जेल का औचक निरिक्षण किया.
'जेल के अंदर खान-पान की व्यवस्था दुरुस्त'
डीएम ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि जेल के अंदर खानपान की व्यवस्था दुरुस्त है. साथ ही सभी सामानों का सही ढंग से इस्तेमाल भी हो रहा है. डीएम ने कहा कि कनड एजेंसी की राशि से खरीदने वाले सामानों को निबंधित दुकान से खरीदने का आदेश दिया गया है. वहीं, डीएम के अचानक जेल पहुंचने पर जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कई घंटे तक जेल के अंदर रहकर पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वह इससे काफी संतुष्ट नजर आए.
मंडल कारा पहुंचे डीएम
- डीएम अरविन्द कुमार वर्मा मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण
- कैदियों से मिलकर जाना खानपान का हाल-चाल
- डीएम के अचानक जेल पहुंचने पर जेल अधिकारियों में मचा हड़कंप
- क्रय के संबंध में दिए कई आवश्यक निर्देश