बेगूसराय : डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को डंडारी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डंडारी प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर, प्रखंड कार्यालय, अंचल कारयालय का निरीक्षण किया. यहां उपस्थित कर्मियों एवं आवेदन जमा कर रहे लाभुकों से डीएम ने बातचीत भी की.
डीएम ने आरटीपीएस काउंटर पर कार्य कर रहे कर्मियों को लंबित कार्यों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी उपस्थित कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. आरटीपीएस काउंटर के बाद डीएम प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कर्मियों के उपस्थिति पंजी की जांच की. इस दौरान बांक पंचायत के पंचायत सचिव किशोरी प्रसाद एवं राजोपुर के पंचायत सचिव अनिल सिंह बगैर सूचना दिये अनुपस्थित पाये गए. दोनों अनुपस्थित पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.