बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: घर पहुंच रहे मजदूरों के लिये जिले के सभी प्रखंडों में बनाये जा रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर

जिला प्रशासन को आशंका है कि कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो बिना जांच कराएं अपने घर चले जाएंगे. इसके लिये पंचायत के मुखिया व स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

begusarai
begusarai

By

Published : May 2, 2020, 8:22 PM IST

बेगूसराय: लॉकडाउन के बीच भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने को लेकर लिये गये फैसले के मद्देनजर बेगूसराय जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. दूसरे जगहों से अपने घरों को आ रहे मजदूरों व छात्रों की संभावित बड़ी संख्या को देखते हुये जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था कर ली है.

फिलहाल जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गये हैं. कुछ प्रखंडों में दो से तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाये गये हैं. साथ ही जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों की संख्या के आधार पर क्वॉरेंटाइन सेंटर को बढ़ाने की दिशा में भी तैयारी कर रहा है. इस बाबत सदर एसडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि बाहर से आने वाले मजदूरों को सबसे पहले स्वास्थ्य जांच कराना होगा. उसके बाद उन्हें प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाया जाएगा, जहां सभी मजदूरों को एक निश्चित समय तक रहना पड़ेगा. फिर उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी.

जायजा लेते अधिकारी

सभी को किया जायेगाक्वॉरेंटाइन
इस दौरान मजदूरों को हर तरह की सुविधा दी जायेगी. दैनिक जरूरतों के सामान जैसे बाल्टी, ब्रश, पेस्ट, तौलिया व कपड़े दिए जाएंगे. सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ती रहेगी. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. आने वाले सभी लोग प्रशासनिक पदाधिकारियों की निगरानी में रहेंगे. जिला प्रशासन को आशंका है कि कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो बिना जांच कराएं अपने घर चले जाएंगे. इसके लिये पंचायत के मुखिया व स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है और जानकारी के बाद ऐसे सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details