बेगूसराय :महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े बहुचर्चित चेक बाउंस मामले (Mahendra Singh Dhoni Cheque Bounce case ) में कोर्ट का शनिवार को एक बड़ा फैसला आया. इस फैसले में कोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को बड़ी राहत (Big relief to cricketer Mahendra Singh Dhoni) देते हुए उनके समेत चार लोगों को इस मामले में बरी कर दिया (court acquitted Dhoni). बताते चलें कि पोखरिया निवासी डी एस इंटरप्राइजेज के मालिक नीरज कुमार निराला ने 24 मई को नई दिल्ली स्थित न्यू ग्लोबल उपज वेंचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ सीजेएम के यहां मुकदमा दर्ज किया था.
धोनी सिर्फ शेयर होल्डर हैं कंपनी के : इस मुकदमे में कंपनी के मार्केटिंग हेड अजय कुमार, इमरान बिन जफर, मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह धोनी समेत आठ लोगों पर अमानत में खयानत करने और चेक बाउंस का मामला दर्ज किया गया था जिसका केस नंबर 812C/22 था. मामले की तहकीकात के दौरान अधिवक्ता गोपाल कुमार ने 27 जुलाई को अदालत में उपस्थित होकर धोनी का पक्ष रखते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी इस कंपनी के न तो चेयरमैन हैं और न ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में हैं, वह मात्र शेयर होल्डर हैं.