बेगूसराय: कोरोना वायरस को लेकर बेगूसराय जिले में दहशत का माहौल है. कोरोना वायरस के एक पॉजिटिव मरीज की शिनाख्त होने के बाद जिला प्रशासन के आदेश से युवक के गांव को सील कर दिया है. वहीं, युवक के सम्पर्क में आने वाले 18 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
कोरोना पॉजिटिव युवक की शिनाख्त के बाद गांव हुआ सील- DM - begusarai corona patient
बेगूसराय में कोरोना के मरीज मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है. प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए मरीज के गांव को सील कर दिया है.
बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है. जिले के एक युवक के सैंपल जांच में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्ष्ण पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप व्याप्त है. जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए पटना भेज दिया है. साथ ही संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले 18 लोगों को तत्काल चिन्हित कर आइसोलेशन वार्ड बेगूसराय में भर्ती करवाया है.
DM की लोगों से अपील
एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने संक्रमित युवक के गांव को प्रोटोकॉल के तहत सील कर दिया है. गांव में जांच की जा रही है. इस बाबत डीएम अरविंद कुमार वर्मा बताते हैं कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है. लोगों को पैनिक नहीं होना है. उन्होंने कहा कि सरकारी, प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते रहना है. तभी जाकर हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीत पाएंगे. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले वासियों से एक बार फिर अपील की है कि वह हर हाल में लॉक डाउन का पालन करें और जिला प्रशासन के निर्देशों को जमीन पर लागू होने दें.