बेगूसरायः जिला मुख्यालय में रविवार को पुलिस अवर निरीक्षक(एसआई) पद की संयुक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के लिये जिले में कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 6 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
रविवार को होने वाले बिहार SI परीक्षा की तैयारी पूरी, 10 हजार छात्र होंगे शामिल - मजिस्ट्रेट
12 केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की. प्रत्येक केंद्र पर के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात होंगी.
परीक्षा केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किए जायेंगे. इस दौरान सदर डीएसपी और अनुमंडल पदाधिकारी (लॉ एंड ऑर्डर) की व्यवस्था की जवाबदेही संभालेंगे. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस संबध में जोनल मजिस्ट्रेट केंद्र अधीक्षक सहित पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है.
दस हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
बता दें कि बेगूसराय की 12 परीक्षा केंद्रों पर 10,004 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे. इसके लिए व्यापक तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कर ली गई है. कुल मिलाकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ इस परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने में जुट गया है. प्रशासन ने दावा किया है कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त होगा.