बेगूसराय: जिले के बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में गुरुवार को मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट हुई . इस घटना में लगभग 12 से अधिक लोग घायल हो गए. इसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
बेगूसराय में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 से अधिक लोग घायल
जिले के बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में गुरुवार को मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट हुई . इस घटना में लगभग 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में होली के दिन दो पक्षों में किसी बात पर कहा-सुनी हो गई. इसके बाद देखते ही देखते पूरा इलाका रणभूमि में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट हुई. घटना में कई महिलाएं के भी घायल होने की सूचना है.
इस घटना में घायलों को बलिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद तीन की हालत गंभीर होने पर उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. फिलहाल इस घटना को लेकर तनाव बरकरार है. जानकारी के मुताबिक ये विवाद शराब पीने और पिलाने को लेकर हुई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.