बेगूसराय :पुलिस की शराब तस्करी रोकने के लिए गठित की गई एएलटीएफ़ की विशेष टीम ने 13041 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस की एस- 6 बोगी बड़ी संख्या में पैक शराब जब्त की है. इस बोगी से पुलिस ने लावारिस हालत में पड़ी 285 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त की है.( 285 pieces tetra pack foreign liquor recovered)
ट्रेन की एस-6 बोगी में रखी थी शराब : बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर रेल पुलिस की शराब की तस्करी रोकने वाली एएलटीएफ की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 13041 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस की एस- 6 बोगी से लावारिस हालत में रखा 285 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर शराब की तस्करी के लिए लगातार ट्रेन सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. पटना के राजेंद्र नगर जंक्शन से एक शराब माफिया को ए पूरी ट्रॉली शराब की खेप के संग पकड़ा गया है. राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर मौजूद जीआरपीकी टीम ने विशेष मुहिम चलाकर इस माफिया को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी.