बेगूसरायः जिले में पुलिस को गाड़ी पकड़वाने के शक में पूर्व वार्ड सदस्य की बदमाशों ने लाठी और डंडे से जमकर पिटाई कर दी. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा उत्तर की है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
बेगूसरायः गांव के दबंगों ने पूर्व वार्ड सदस्य को जमकर पीटा, जान से मारने की धमकी - पूर्व वार्ड सदस्य की पिटाई
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा उत्तर के पूर्व वार्ड सदस्य की आरोपियों ने जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस को गाड़ी पकड़वाने के शक में उनकी पिटाई की है.
पूर्व वार्ड सदस्य की पिटाई
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा उत्तर के पूर्व वार्ड सदस्य अमृत पंडित की पिटाई गांव के ही कुछ लोगों ने उस समय कर दी, जब वह मनरेगा के तहत चल रहे काम की देखरेख कर रहे थे. मंगलवार को हुई इस घटना में पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी तकरीबन डेढ़ घंटे तक पिटाई की. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी के साथ-साथ उसकी पत्नी और बेटी को भी उठा ले जाने की बात कही.
पुलिस को गाड़ी पकड़वाने के शक में आरोपियों ने की पिटाई
बताते चलें कि आरोपियों कि एक गाड़ी पुलिस ने पकड़ ली थी, जिसके शक के आधार पर आरोपियों ने अमृत पंडित की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, पीड़ित की पत्नी का आरोप है कि आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं. जिनके डर से गांव के कोई भी लोग उनके पति को बचाने नहीं आए. फिलहाल पीड़ित गंभीर हालत में बेगूसराय अस्पताल में भर्ती है और दबंगों के डर से काफी डरा सहमा हुआ है.