बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: यूको बैंक से करीब 6 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस - robbery in UCO bank

बेगूसराय में अपराधियों ने चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक शाखा आकोपुर में हथियार के दम पर लाखों की लूट कर ली. इस मामले में पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है.

Begusarai
बेगूसराय में अपराधियों ने यूको बैंक से लूटे लाखों रुपये,

By

Published : Mar 2, 2021, 3:28 PM IST

बेगूसराय:जिले में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, ताजा मामला जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां मंगलवार को यूको बैंक शाखा आकोपुर में अपराधियों ने हथियार के दम पर लूटपाट की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़े:पटना: 1000 से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR

बैंक में लुटेरों ने किया हाथ साफ
बताया जा रहा है कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक शाखा आकोपुर में 5 अपराधी हथियार के दम पर घुसे. बैंक परिसर में घुसते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बैंक प्रबंधन के मुताबिक 5.85 से 6 लाख के बीच लूट हुई है. हालांकि, इसकी पुष्टि अब-तक नहीं की गई है.

बेगूसराय में यूको बैंक में हुई लूटपाट

मामले का जल्द होगा उद्भेदन
वहीं, इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बेगूसराय पुलिस कप्तान अवकाश कुमार का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है. पुलिस कप्तान के मुताबिक घटना 12:00 से 12:30 के बीच की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details