बेगूसराय:तमाम जागरुकता अभियान और प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों की शादी करने से परहेज नहीं करते हैं. एक बार फिर एक छोटी सी बच्ची की शादी तय कर दी गई. हालांकि बीडीओ ने तत्परता दिखाई और नाबालिग की शादी रुकवा दी. साथ ही उसकेअभिभावक को सख्त हिदायत भी दी.
ये भी पढ़ें- Instagram पर दोस्ती, फिर प्यार और लिव-इन तक पहुंची बात, आगे पुलिस भी हैरान
गुरुवार को होनी थी शादी
दरअसल, बछवाड़ा प्रखंड के रानी-एक पंचायत के एक गांव में गुरुवार को एक शादी होने वाली थी. उसकी तैयारी भी जोर-शोर से चल रही थी. इसकी सूचना जैसे ही बीडीओ कुमारी पूजा को मिली, उन्होंने मामले में तत्परता दिखाई और फौरन गांव पहुंचकर शादी रुकवा दी.