बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा में बांस के सूप का है बड़ा महत्व, बेगूसराय में बढ़ी बिक्री - Begusarai

बेगूसराय में बांस के सूप छठ व्रती महिलाएं खूब खरीद रही हैं. छठ पूजा में बांस से बनी चीजों से पूजा करना शुभ माना जाता है.

बेगूसराय

By

Published : Nov 1, 2019, 12:51 PM IST

बेगूसराय: पूरे प्रदेश में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार में रौनक देखने के मिल रही है. जिले में भी छठ को लेकर बाजार में काफी भीड़ है. इस पर्व में बांस के सूप का बहुत ही महत्व है. यहां बांस के सूप की काफी बिक्री हो रही है.

छठ पूजा प्राकृति की पूजा मानी जाती है. इसे बहुत विधि विधान के साथ करने की परंपरा है. बांस के सूप का छठ पूजा में बहुत महत्व माना गया है. छठ वर्ती बांस के सूप से भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं. बांस के सूप से अर्घ्य देने को लेकर कई मान्यताएं भी है. बांस के सूप बनाने की परंपरा यहां वर्षो से मल्लिक समुदाय के लोग निर्वहन कर रहे हैं.

सूप बनाने वाले कारीगर और छठ व्रती का बयान

यहां खूब हो रही बिक्री
बेगूसराय में बांस के सूप छठ व्रती महिलाओं खूब खरीदारी कर रही हैं. छठ पूजा में बांस से बनी चीजें से पूजा करना शुभ माना जाता है. इस बार यहां बांस के सूप की काफी बिक्री बढ़ी है. यहां से बांस के सूप की कई राज्यों में निर्यात भी किया जा रहा है.

बांस के सूप खरीदते ग्राहक

बांस के सूप को लेकर हैं कई मान्यताएं
वहीं, सूप खरीदने करने आई महिला ने बताई कि छठ में बांस के सूप आवश्यक होता है. बांस के सूप महंगा हो या सस्ता लेकिन खरीदारी करना जरूरी होता है. बांस के सूप से अर्घ्य देने से मान्यताएं है कि छठ माता और भगवान भास्कर परिवार की रक्षा करते हैं. इससे वंश की भी वृद्धि होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details