बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: अपने ऊपर हुए हमले मामले में बखरी के पूर्व MLA ने की SP से मुलाकात, एक गिरफ्तार - पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान

बेगूसराय के बखरी से पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान की गाड़ी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने उनके बेटे और गार्ड के साथ भी मारपीट की. इस मामले में उन्होंने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. वहीं, पूर्व विधायक ने एसपी से भी मुलाकात की (Former MLA Upendra Paswan met SP) है. अब तक इस मामले में एक शख्स गिरफ्तार हुआ है.

बखरी के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान
बखरी के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान

By

Published : Feb 7, 2023, 12:38 PM IST

बखरी के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रविवार की शाम बखरी के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान (Bakhri former MLA Upendra Paswan), उनके बटे, बॉडीगार्ड और कुम्हारसों पंचायत के सरपंच वीरेंद्र झा गाड़ी में सवार होकर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों गांव के ही समीप बदमाशों ने पूर्व विधायक के गाड़ी पर हमला कर दिया और गाड़ी रुकवाकर मारपीट करने लगा. बदमाशों ने गाड़ी में सवार सरपंच, पूर्व विधायक के बेटे और उनके गार्ड के साथ मारपीट की. वहीं, पूर्व विधायक का गेट नहीं खुल पाया, जिस कारण वो बच गये. बदमाशों ने उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया. किसी तरह से वे लोग वहां से बचकर निकले.

ये भी पढ़ें- सिवान में रईस खान पर चली AK-47, तो आगबबूला हुए JDU नेता, कहा- बदला लेंगे

पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला: पूरे मामले को लेकर पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने बेटे और बॉडीगार्ड के साथ कुम्हारसो बाबा स्थान पूजा में शरीक होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में उन्हें कुम्हारसो के सरपंच वीरेंद्र झा से मुलाकात हुई. जिसके बाद उन्होंने वीरेंद्र झा को भी अपनी गाड़ी में बैठा लिया और पूजा वाले स्थल के लिए रवाना हो गये. लेकिन रास्ते में ही करीब 50 की संख्या में लोगों ने उन्हें घेर लिया और कुम्हारसो पचंयात के सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया.

पूर्व विधायक ने एसपी ने लगाई न्याय की गुहार: पूर्व विधायक ने बताया कि जब वो बीच-बचाव की कोशिश किए तो बदमाशों ने उसके बॉडीगार्ड और उनके बेटे के साथ भी मारपीच की. इतना ही नहीं बदमाशों ने पूर्व विधायक की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. राजद नेता उपेंद्र पासवान ने कहा कि हमलोग किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे, नहीं तो मॉब लिंचिंग के शिकार हो सकते थे. इस मामले में पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने गढ़पुरा थाना में आवेदन देकर आठ नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस घटना को लेकर पूर्व विधायक ने एसपी ने भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

"पूर्व विधायक के द्वारा हमले की जानकारी दी गई है. पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है. उक्त मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गा है. वहीं, बाकी लोगों की तलाश जारी है, जो भी दोषी हैं, सब पर कार्रवाई की जाएगी."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details