बेगूसरायः जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नई रणनीति बनाई है. इसके तहत ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दोबारा अपराध की दुनिया में अपना दबदबा कायम कर रहे हैं. इस कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने अपराधियों की थानेवार सूची तैयार कर ली है. अब ऐसे लोगों की जमानत रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
कम होने का नाम नहीं ले रहा अपराध
बेगूसराय जिले में अपराधी 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' की तर्ज पर पुलिस के हर कदम का तोड़ निकाल कर अपराध की दुनिया में सक्रिय रहते हैं, जिस वजह से लाख प्रयास के बावजूद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा नहीं है कि पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है या उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है. अपराधी कानून की कमियों का फायदा उठाकर या साक्ष्य का कमजोर होने का फायदा उठाकर कोर्ट से जमानत पाने में सफल हो जाते हैं. फिर कुछ समय जेल में काटने के बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल जाती है और वापस जेल से छूटने के साथ ही वो अपराध की दुनिया में सक्रिय हो जाते हैं.